Inzamam Ul Haq praises Team India for sending India B to Sri Lanka Tour | Oneindia Sports

2021-05-20 1,007

Inzamam-Ul-Haq has hailed India's tremendous bench strength, saying they have managed to pip Australian cricket from the 90s and 2000s when it comes to assembling a large pool of talented players. The Indian team will be travelling to the United Kingdom to play New Zealand in the World Test Championship final starting June 18, followed by a five-Test series against England that gets underway from the first week of August.


Pakistan के बेस्ट कप्तानों में से एक Inzamam-Ul-Haq ने भारत की जमकर तारीफ की है. टीम इंडिया के प्रदर्शन पर Inzamam-Ul-Haq इन दिनों खूब लट्टू हैं. और अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और भारतीय खिलाड़ियों की खूब तारीफ की है. Inzamam-Ul-Haq ने कहा है कि भारत का दूसरी टीम बनाने का आइडिया बहुत ही बढ़िया है. गौरतलब है कि Team India ने श्रीलंका सीरिज के लिए बी टीम बनाई है. जो जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहाँ टीम को तीन मैचों की वनडे सीरिज और तीन मैचों की टी20 सीरिज खेली जाएगी. चूँकि, Team India की सीनियर टीम England के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरिज खेलने की तैयारी कर रही होगी.


#TeamIndia #Australia #SriLanka